स्थानीय विद्यालय गोल्डन फ्यूचर सेकेंडरी स्कूल, मानपुरा कॉलोनी जालौर मे विंटर कार्निवल 2021 (WINTER CARNIVAL) के समापन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आतिथ्य मे मुख्य अतिथि श्री चम्पालालजी जीनगर, SDM जालौर, अध्यक्षता श्री मदनराज जी बोहरा समाजसेवी तथा विशिष्ट अतिथि श्री कलराज जी प्रजापत, व्यवस्थापक आदर्श विद्या मंदिर आहोर एवं समाजसेवी तथा जालौर JCTO श्री तेजदीप जीनगर के निर्देश मे आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि श्री चम्पालाल जी के कर कमलो के द्वारा जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री हंसराज जी कुमावत एवं श्री लक्ष्मी नारायणजी नागा के द्वारा निर्मित कले (Clay) मिठ्ठी के द्वारा भारत के प्रथम CDS विपिन जी रावत की मूर्ति का अनावरण किया। सभी अतिथियो एवं बच्चो ने पुष्प आर्पितकर सच्ची श्रदांजली दी। मुख्य अतिथि श्री चम्पालाल जी ने अपने उदबोधन मे अध्यनन के साथ सहशैक्षणिक गतिविधियां मे भाग लेने का सुझाव एवं प्रेरणा दी तथा तथा साथ ही व्यक्ति अपना कैरियर खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं स्कल्पचर अर्टिस्ट के रूप मे अपना कर जीवन यापन के लिए आमदनी का स्रोत एवं प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते है। कार्य क्रम के अध्यक्ष श्री मदन राज जी बोहरा बच्चो को सुन्देला तालाब की मिठी का उपयोग कर मूर्तिकला को बड़ावा दे। तथा वहाँ के प्राकृतिक दृश्य को विजियुल आर्ट का अनुप्रयोग कर चित्रकारी करे। विद्यायल प्रिंसिपल संजय कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया समस्त विद्यायल स्टाफगणों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।